कुल्लू जिले की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन में सूत्रधार संस्था की अहम भूमिका – सुंदर सिंह ठाकुर।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित 25 वीं सूत्रधार होली संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के सरक्षण व प्रचार प्रसार के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुल्लू जिला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर,रीति- रिवाज ,पहनावा व  संस्कृति के लिए देश भर में जाना जाता है । उन्होंने कहा कि जिले की समृद्ध संस्कृति के सरक्षण तथा संवर्धन में सूत्रधार कला संगम अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था पिछले 40 वर्षों से कला संस्कृति के क्षेत्र में हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में सहित विदेशों में भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जिले की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण तथा प्रसार प्रचार सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने ने स्वर्गीय रामकुमार जी द्वारा जिले की पारम्परिक संस्कृति के सरक्षण  व सम्वर्धन के लिए प्रयासों की सराहना की।उन्होंने बैरागी समुदाय को परम्पराओं को सरंक्षित करने में दिये योगदान को सराहा। 

उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को  इस तरह के आयोजन करने के लिए बधाई दी तथा कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने रीती रिवाजों व संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का आह्वान किया। तथा कहा कि इसी से हमारी पहचान है। उन्होंने ने सूत्रधार  होली संध्या रजत जयंती की बधाई दी।

सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया।उन्होंने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आज की होली संध्या लेखक, संगीतकार एवं गायक स्व रामकुमार को समर्पित है जिनका जिले की समृद्ध संस्कृति, लोक गायन के सरक्षण व सम्बर्धन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।सूत्रधार होली संध्या मे ट्विंकल,अर्पिता, स्मृति, खशबू,जीवन,लाल सिंह,संजय,,पायल,कशिश ने पारम्परिक  शास्त्रीय  व स्व रामकुमार द्वारा रचित व लिखित गानों का गायन किया।

इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित भारी संख्या मे संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now