किन्नौर वेलफेयर सोसायटी, शिमला का “ तोशिम” समारोह पीटरहॉफ शिमला में आज।हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे मुख्यातिथि।राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे विशिष्ट अतिथि। शाम 05:00 बजे से आयोजित इस समारोह में कोविड के बाद विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त हुए वीसी फ़ारक़ा,एसकेबीएस नेगी,इण्डियन पोस्टल सेविसेज़ से प्रेम सिंह नेगी सहित बड़े ओहदों पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले क़रीब 70 अधिकारियों ,कर्मचारियों को भी किया जाएगा सम्मानित।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

देश के विभिन्न राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश में विभिन्न ओहदों पर सेवारत रहे कबाइली ज़िला किन्नौर के सेवानिवृत्त अधिकारियों ,कर्मचारियों को आज किन्नौर वेलफेयर सोसाइटी “तोशिम 2023”सम्मानित करेगी।

राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी उन्हें सम्मानित करेंगे।

वे इस समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

शाम 05:00 बजे से आयोजित इस समारोह में कोविड के बाद विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त हुए वीसी फ़ारक़ा,एसकेबीएस नेगी,इण्डियन पोस्टल सेविसेज़ से प्रेम सिंह नेगी सहित बड़े ओहदों पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले क़रीब 70 अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है।वहीं समाज में बेहतर काम कर रहे युवा अधिकारियों और कर्मचारियों की भी हौसलाअफ़जाई की जाएगी।

सोसाइटी के अध्यक्ष दण्डुप तेंजिंन नेगी ने बताया कि ये समारोह किन्नौर से संबंध रखने वाले शिमला और पेरीफ़ेरल सेवा दे रहे कर्मचारियों अधिकारियों की गठित सोसाइटी की और से आयोजित किया जा रहा है । क़रीब पाँच सौ लोग समारोह में पहुँच रहे है। कोविड कार्यकाल में तोशीम समारोह नहीं हो पाया और इस साल खूब हर्षोल्लास से मनाये जाने की तैयारी है।

बॉक्स

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।


05:00 बजे – सदस्यों का पंजीकरण
शाम 06:00 – विशिष्ट अतिथि का आगमन
06:15 बजे – केडब्ल्यूएस, शिमला के सेवानिवृत्त सदस्यों का विशिष्ट अतिथि द्वारा अभिनंदन

07:00 बजे- मुख्य अतिथि का आगमन
07:15 बजे – मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन
07:25 बजे – अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण
07:30 बजे- सांस्कृतिक कार्यक्रम

बॉक्स ये होंगे मुख्य आकर्षण।

  • महादेव खेल द्वारा मंगल गान और लोक संगीत
    और सांस्कृतिक क्लब पोवारी, किन्नौर, हिमाचल प्रदेश
  • गंगा दत्त नेगी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति
  • किन्नौरी लोक नृत्य के छात्रों द्वारा
    सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला
    08:00 बजे – विशिष्ट अतिथि द्वारा भाषण
    08:15 बजे – मुख्य अतिथि द्वारा भाषण
    08:30 अपराह्न – महासचिव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव,
    केडब्ल्यूएस, शिमला
    08:45 बजे- मुख्य अतिथि के साथ किन्नौरी कयांग और उसके बाद रात्रि भोज
    रात्रि 10:00 – कार्यक्रम का समापन
    ‡1‡1‡1‡1‡u
WhatsApp Group Join Now