बलजीत कौर के बाद लापता चल रहे भारतीय पर्वतारोही Anurag Maloo भी सकुशल मिले, मालू की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को गहरी खाई में गिरने के बाद से मालू की तलाश की जा रही थी। IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article


नेपाल स्थित दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ाई के दौरान लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू को रेस्क्यू ऑपरेशन में मिल गए हैं। मालू के भाई ने बताया कि बचाव दल ने उनको ढूंढ निकाला है। मालू की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को गहरी खाई में गिरने के बाद से मालू की तलाश की जा रही थी।

 राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय मालू सोमवार को तीसरे कैंप से उतरते समय करीब 6,000 मीटर से गिर गए थे। माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है।रेस्क्यू के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

WhatsApp Group Join Now