सीएम की अच्छी पहल। कूड़ा कूड़ेदान में डालो।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल के लोगो को ही नही अपितु प्रदेश के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठों में आने वाले पर्यटक श्रद्धालुओं को ये संदेश दिया है। मंडी जिला स्थित शिकारी माता देवी के परिसर में आयोजित एक सफाई अभियान कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं पालस्टिक कचरा इकट्ठा किया और आह्वाहन किया कि सभी इस आदत को अपनाए।ताकि पहाड़ की सुंदरता कायम रह पाए और शुद्ध वायु और जल अगली पीढ़ी को भी उपलब्ध हो पाए। ज्ञात हो कि ये पहल इसलिए भी जरूरी है की इस महीने के अंत और पहली जुलाई से राज्य सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रीय प्रशासित राज्यों को ऐसी एडवाइजरी विश्व पर्यावरण दिवस विशेष अवसर पर जारी की है। हालांकि पॉलीथिन पर पहले से ही राज्य में प्रतिबंध है।

Listen to this article

मनजीत नेगी/IBEX NEWS, शिमला

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा और अपनी एफबी अकाउंट पर भी पोस्ट की है कि आमजन से मेरा विनम्र आग्रह है कि इस पुण्य धरा की शोभा को बनाए रखें और कूड़े को यहां स्थापित कूड़ेदानों में ही फेंके।

आज शिकारी माता के मंदिर में शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर के साथ मंदिर पहुंचे।

कहा कि देवी भगवती शिकारी माता की कृपा सराज समेत मेरे समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे, यही कामना करता हूं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply