ख़तरे को भाँपते हुए भौंकता रहा और जब तक मालिक समझ पाते नए घर के भीतर घुसे मलबे ने कूते को लील लिया, परिवार बच गया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

पक्के नये मकान के बाहर खेत में काम कर रहे लोगों को कुत्ता भौंक भौंक कर ख़तरे से आगाह कर रहा था। शाम के वक्त भारी बारिश के बीच एकाएक घर के उपर आफ़त बरस गई और उस बेज़ुबान पालतू कुत्ते को लील गई जो घर के भीतर से घरवालों को ख़तरे को आगाह कर रहा था।घटना सोलन के धंगील पंचायत की है यहाँ घर के साथ मीना अपने बच्चों के साथ खेतों में काम कर रही थी और घटना में बाल बाल बच गए और घर के उपर भूस्खलन से दीवारें तोड़कर मलबा भीतर घुस गया।

मीना पाँच बच्चों की माँ है और विधवा है। सरकारी अनुदान और अपने हौसलों से अपने लिये पक्का मकान बनकर तैयार किया था कि इस बरसात ने उन्हें फिर बेघर कर दिया। मीना का कहना हैं कि उसे बच्चे की तरह पाला था और वो बहुत भौंक रहा था मगर हिम समझ नहीं पाए ।

और पुराने कच्चे मकान में अब गुजर बसर कर रही हैं।मीना ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें इस विपदा की घड़ी में मदद की जाए।

उधर पंचायत प्रधान बलवीर चौहान ने बताया कि मीना के घर को जो नुक़सान हुआ है उसका आँकलन करके नुक़सान की रिपोर्ट तैयार की गई है।पटवारी को मामले की रिपोर्ट सौंप दी है।