किन्नौर जिले के उरनी ढांक में चट्टाने खिसकने से रिकॉंगपियो से शिमला जा रही HRTC क़ाज़ा बस पर चट्टाने गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।21 सवारियाँ बच गई।देखिए तस्वीरें , बस की हालत देख रूह काँप उठेगी।

Listen to this article

चालक , परिचालक की चुस्ती से बाल बाल बची स्वारियाँ, कुछ को मामूली चोटें आई उनका पास के अस्पताल छोलटू में प्राथमिक उपचार चल रहा है।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के उरनी ढांक में चट्टाने गिरने से एचआरटीसी बस रिकांगपिओ बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। सवारियाँ बाल बाल बच गई। कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है उन्हें समीप के अस्पताल छोलटू में प्रारंभिक जाँच के लिए ले जाया गया है।एक को कान में चोटे आई है जबकि दूसरे को सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है।ये काजा Hp25A2287 बस उसी जगह ऊरनी ढाँक में फँस गई जहां चट्टाने गिरी।लोगों को सुरक्षित बस से उतारा गया।