जिला कांग्रेस ने निकाली विरोध प्रदर्शन रोष रैली। की मांग ,माफी मांगे जिला प्रशासन,नही तो और उग्र होगा आंदोलन।
मनजीत नेगी/IBEX NEWS, शिमला
किन्नौर के मशहूर लोक गायक केदार नेगी से भरी महफिल में माइक छीनने के मामले से सियासी बवाल मच गया है।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की जिला कांग्रेस इकाई मामले पर अब मैदान में उतर गई है।
सोमवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तीनों पूह, निचार, कल्पा खंडों के कांग्रेस कार्यकारिणी के सैंकड़ों सदस्यों ने जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में विरोध रैली कर प्रदर्शन किया।इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र गोपाल, सचिव प्रताप नेगी,मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर सूर्या बोरिस मौजूद थे।
मांग की गई कि जिला प्रशासन लोक गायक से समय रहते माफी मांगे। अन्यथा विरोध रैलियां और उग्र होगी।तर्क ये है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम् विधायक जगत सिंह नेगी के कामों के गुणगान करने की सजा लोक कलाकार को मिली है।
“किन्नौर में नौतोड़, टीडी खुल गई, पट्टे गरीब लोगों को मिल गए। अति दुर्गम सड़क मार्ग रूपी ,कुन्नू चारंग गांव के लिए खुल गया। बस सेवा शुरू हो गई।” यही नहीं किन्नौर के दूर गावों के लिए संपर्क मार्ग ही नही कंडों तक सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ी है।
अस्पताल भी बढ़िया दर्जे के है। शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य खोला गया है।पुराने किन्नौरी गाने में जगत सिंह नेगी की ऐसी उपलब्धियों पर आधारित केदार ने एक सूरताल में जिक्र किया है।वहीं जगत सिंह नेगी की आवाज भी गाने में है।
किन्नौर में हर घर, गली,नुक्कड़ में ये गाना बज रहा है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर है और ये किन्नौरी भाषा में गाया गाना सबकी जुबान पर है, जिसमें जगत सिंह नेगी द्वारा किए गए लोकहित के कामों,कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए जिंदाबाद जिंदाबाद जगत सिंह नेगी जिंदाबाद किया गया है।
इस गाने से बंधी यही सियासी हवा विपक्ष पर नागवार गुजर रही है। यही स्पष्ट वजह मानी जा रही है कि केदार नेगी को मंच से उतारा गया।आरोप है कि इस वक्त छोटी वजह मौके पर दी गई। मगर हलक से नीचे ये नही उत्तर रहा कि पुलिस अधिकारी के कान में जो बड़ा चेहरा फुसफुसा गया उसके तुरंत बाद प्रॉम्प्ट एक्शन ये हुआ ।हालांकि आग लगाकर “जनाब” खुद मौके से गायब हो गए थे, ताकि बलि का बकरा बनने से बचा जा सके।
लोक गायक का जादू मंच से सर चढ़ कर बोल रहा था। वहां मौजूद हर शख्स झूम रहा था। एक अच्छे कलाकार की ये पहचान भी होती है। कलाकार इस राजनीतिक दल और उस दल का नहीं अपितु लोगो के दिलो पर अपनी प्रतिभा से राज करता है।बीते कई सालों से केदार नेगी किन्नौर की शान है।
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य एवम् हस्त शिल्प महोत्सव की अंतिम ? स्टार नाईट कार्यक्रम में एक पुलिस अधिकारी ने केदार नेगी से माईक छीन लिया।बिना किसी कारण एकाएक ऐसी हरकत सभी को हैरान कर गई।
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा है कि केदार सिंह नेगी से माईक छीन कर मंच से उतारना उनका