IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्तिंयों का प्रोसेस शुरू कर दिया है। आयोग ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी और जूलॉजी पदों के लिए पर्सनेलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने यह शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार वहां जाकर भी चेक कर सकते हंै। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार आयुष विभाग में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए चार से 22 सितंबर तक पर्सनेलिटी टेस्ट होगा। सात, दस और 17 सितंबर को पर्सनेलिटी टेस्ट नहीं होगा। जानकारी के अनुसार 12 मार्च 2023 को इस पद के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। आयोग द्वारा 332 उम्मीदवारों का चयन पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए किया गया है, वहीं अअसिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी पद के लिए चार सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक पर्सनेलिटी टेस्ट तक पर्सनेलिटी टेस्ट होगा। आयोग द्वारा 73 उम्मीदवारों का चयन पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए किया गया है। सात और दस सितंबर को पर्सनेलिटी टेस्ट नहीं होगा। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी के लिए 14 से 22 सितंबर तक पर्सनेलिटी टेस्ट होगा। जूलॉजी में 75 उम्मीदवारों का चयन पर्सनेलिटी टेस्ट को हुआ है।
इन पदों के लिए आयोग द्वारा चार सितंबर से 22 सितंबर तक पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाएगा।