टीबी हारेगा,देश जीतेगा।वर्ष 2025 देश को टीबी मुक्त करने की सीएमओ किन्नौर ने दिलाई शपथ।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
क्षेत्रिय चिकित्सालय रिकांगपिओ में आज मुख्य चिकित्साधिकारी किन्नौर डॉ रोशन लाल की अद्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे टीबी रोग की समस्या कितनी गम्भीर है, व मुख्यमंत्री क्षयरोग निवारण योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सांगला खंड में संडे ऐ सी एफ को तेजी दे ताकि टीबी के लक्षणों को शुरू में ही पकड़ ले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर ने इस अवसर पर उपस्थित लोंगो को शपथ दिलाई की 2025 तक देश को टीबी मुक्त करेगें। टीबी हारेगा, देश जीतेगा

इस अवसर पर ज़िला क्षयरोग अधिकारी डॉ सुधीर सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी सांगला डॉ वेंकट नेगी, डी आर टीबी कोऑर्डिनेटर छेरिंग नेगी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्कूल हेल्थ टीचर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply