Listen to this article

मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी

IBEX NEWS,शिमला

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्डने दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।इन परिणामों में भी बेटियों ने अपना वर्चस्व कायम रखा है।मंडी जिला से ही 10वीं में 2 छात्राएं टॉपर है। विद्या मंदिर तातापानी स्कूल तथा एंग्लो संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की की देवांगी शर्मा ने 700अंकों ने से 693अंक प्राप्त कर दोनो पूरे राज्य में टॉप पर काबिज हुई है। बिलासपुर जिला से आदित्य सांख्यान 6920दूसरे तथा मंडी से सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन, गोपालपुर से अंशुल, उना से एमएमएल पब्लिक स्कूल की सिया 691अंकों से इक्कठे तीसरे स्थान पर आए है।
9571भी पास नही हुए है,78573पास,90375ने परीक्षा ने परीक्षा दी थी।

बॉक्स

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 10वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की मैरिट सूची में लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने सभी उर्त्तीण विद्यार्थियों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे भी कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply