इको टास्क फोर्स का प्रमुख कार्य हिमालय के कठिन क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर के वन आवरण को बढ़ाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इन के लिए बहुत लाभप्रद रहेगी:निदेशक डॉ संदीप शर्मा।
संस्थान के वैज्ञानिक पीताम्बर सिंह नेगी ने “वानिकीप्रजातियों के बीज एकत्रण, संग्रहण, भंडारण एवं बुवाई पूर्व उपचार” विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला में 20 से 21 नवम्बर को संस्थान के सभागार में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फन्ट्री और डोगरा रेजीमेंट के इकोटास्क फोर्स के अधिकारियों एवं सैनिकों के लिए “महत्वपूर्ण वानिकी प्रजातियों की वानिकी एवं सिल्विकल्चर” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रही है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रशिक्षण कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर वैज्ञानिक पीताम्बर सिंह नेगी ने मेजर अमित गुहा एवं अन्य सनिकों का स्वागत किया।उन्होंने हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला में उतर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में वानिकी से संबंधित किए जा रहे कार्यों पर प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखे और दो दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत वयोरा दिया ।
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला केनिदेशक डा० संदीप शर्मा द्वारा ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की वन आवरण लगभग 25 % है जो की राष्ट्रीय वन नीति में निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है जिस को बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि इको टास्क फोर्स का प्रमुख कार्य हिमालय के कठिन क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर के वन आवरण को बढ़ाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इन के लिए बहुत लाभप्रद रहेगी।क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान इको टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं सैनिकों को वानिकी एवं वन संवर्धन की बिभिन्नपहलुओं पर वैज्ञानिको द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बॉक्स
संस्थान के वैज्ञानिक पीताम्बर सिंह नेगी ने इकोटास्क फोर्स के अधिकारियों एवं सैनिकों के समक्ष “वानिकीप्रजातियों के बीज एकत्रण, संग्रहण, भंडारण एवं बुवाई पूर्व उपचार” विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।उन्होंने वानिकी प्रजातियों के बीजों की विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी । इस के उपरांत डा० जगदीश सिंह,वैज्ञानिक ने “पौलोनिया वृक्ष की नर्सरी एवं रोपण तकनीक” विषय पर अपना वयाखान दिया। डा० स्वरण लता वैज्ञानिकने “सिल्विपास्टोरल सिस्टम के उत्पादकता वृद्धि में भूमिका” विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
संस्थान के निदेशक डा० संदीप शर्मा ने “आधुनिक नर्सरीतकनीक का गुणवत्तापूर्ण रोपण स्टॉक में भूमिका”विषय पर अपना वयाखान दिया। डा० मोहम्मद इब्राहीमवैज्ञानिक ने “वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए गुणवत्तापूर्णरोपण सामग्री का चयन” विषय पर अपना वयाखानदिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फन्ट्री और डोगरा रेजीमेंट के इको टास्क फोर्स के 12अधिकारी एवं सैनिक भाग ले रहें हैं । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो फडीनो तक चलेगा। इस दौरान प्रशिक्षिणार्थियों को संस्थान के प्रयोगशालाओं एवं मॉडल नर्सरी, बड़ागाँव में चल रहे शोध कार्यों से भी अवगत कराया जाएगा ।