सुक्खू भाई दस गारंटियाँ कीथे पाई।शीतकालीन सत्र के पहले दिन की शुरूआत में विपक्ष ने दिखाएं तीखे तेवर।

Listen to this article

IBEX NETWORK,शिमला।

धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की शुरूआत विपक्ष के हंगामे से हुई है,मंगलवार सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने विस परिसर में फ्लेक्स के एप्रिन पहनकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एप्रिन पर दस गारंटियों के बारे में लिखा गया था। भाजपा विधायकों ने सुक्खू भाई, दस गारंटियां कित्थे पाई… के नारे लगाए। करीब 15 मिनट जोदार नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चुनावी गारंटियों, विकास कार्यों और एक साल में लिए कर्ज के मुद्दे पर घेरा। जयराम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में एक साल के भीतर 14 हजार करोड़ रुपये का ऋण ले लिया है। इसके बावजूद प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं।