विंटर कार्निवाल में बोले सीएम सुखविंदर, पर्यटक हमारे मेहमान, जश्न में अगर झूम जाएं तो हवालात में न डाले पुलिस, होटल में छोड़ आए।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

क्रिसमस या न्यू इयर सेलिब्रेशन के मौके पर टूरिस्ट झूम उठें तो उन्हें हवालात में न डाला जाए।ये कहना है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सैलानियों को उनके होटल में सुरक्षित छोड़ा जाए।हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश आने वाले पर्यटक अगर ज्यादा झूम जाएंगे, तो उन्हें हवालात की सैर नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह इंजॉय करने आए थे और हवालात की सैर करके वापस जा रहे हैं।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि झूमने वाले पर्यटकों को आराम से होटलों में ठहराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्देश स्थानीय लोगों के लिए नहीं, बल्कि टूरिस्टों के लिए हैं।CM सुक्खू ने कहा कि 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है। इसकी नोटिफिकेशन कर दी है। इससे प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर देरी से पहुंचने वाले पर्यटकों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। वहीं, देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें। ऐसे कुछ मामले पिछले चार-पांच दिनों के दौरान सामने आए हैं। गौर रहे कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को पहाड़ों पर हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग नशे में हुड़दंग भी मचा रहे हैं।