हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक पिता व पुत्र नेपाली मूल के हैं। सोमवार देर रात दोनों मछली पकड़ने के लिए गिरी खड्ड में उतरे थे। मछली मारने के लिए समीप में  बिजली के खंबे से तार जोड़कर खड्ड में पानी के बीच डाली। लेकिन इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह गिरी खड्ड में पानी के बीच शवों को तैरता देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मृतकों की पहचान गोरख बहादुर थापा(58) पुत्र बलबहादुर और भीम बहादुर थापा(32) पुत्र गोरख बहादुर के रूप में हुई है।