Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिला किन्नौर ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं एवं उसके उपरान्त की सभी किश्तों को सुचारू रूप से प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थियों को अपना e-KYC  करना अनिवार्य है।
उन्होंने जिला के सभी पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे PM-Kissan पोर्टल पर अपना e-KYC 31 जुलाई, 2022 तक करवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर सकें।