Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वोट डाला। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी वोट डालने पहुंच चुके हैं । मतदान 4 बजे तक होगा।

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग से निर्देश के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और उसी वक्त परिणाम घोषित होंगे।भाजपा ने विधानसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया है। BJP को क्रॉस वोटिंग से करिश्मा की उम्मीद है। कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हैं। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन नाराज विधायकों ने कांग्रेस सरकार की टेंशन बढ़ाई है।सुक्खू सरकार के लिए अच्छी बात यह है कि बीती शाम को हुई विधायक दल मीटिंग में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया है।मीटिंग में पार्टी के 38 विधायकों सहित तीनों निर्दलीय भी शामिल रहे, जबकि सुदर्शन बबलू बीमार होने की वजह से होशियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मंत्री अनिरुद्ध सिंह हेलिकॉप्टर लेकर उन्हें लेने होशियारपुर गए हैं।

हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री भी वोटिंग के लिए शिमला पहुंच गए हैं।

68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक, भाजपा के पास 25 और तीन निर्दलीय MLA हैं। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है। मगर, सुक्खू सरकार से नाराज कांग्रेस विधायकों की वजह से भाजपा को क्रॉस वोटिंग की आस है।

WhatsApp Group Join Now