IBEX NEWS,शिमला।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से एनएच-21 के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। इस पर करीब 3400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में NHAI को करीब 12 साल का समय लगा। परियोजना में पांच सुरंगें हैं।प्रधानमंत्री ने हमीरपुर बाईपास, एनएच -154 के सिहुनी से राजोल खंड और थानपुरी से परौर खंड के शिलान्यास भी किए। मुख्य कार्यक्रम सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ। हिमाचल प्रदेश में इन परियोजनाओं पर करीब 7,000 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है।
शिमला में मुख्य कार्यक्रम राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हुआ। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के अलावा कई विधायक और नेशनल हाईवे अथाॅरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।