दर्द न जाने कोई:दो घंटे बर्फ में ही दबा रहा परिवार, काजा के लालूंग गांव में हिमखंड गिरने से हादसा, सभी सुरक्षित निकाले।

Listen to this article

अंगदुई महिला ने अकेले अपने दम पर एवलांच का मलबा हटा कर सभी को बाहर निकाला। सुबह ग्रामीणों को हादसे की जानकारी मिलने के बाद मदद को पहुंचे।

IBEX NEWS,शिमला।

स्पीति मुख्यालय काजा से करीब 23 किलोमीटर दूर लालूंग गांव के एक मकान के ऊपर एवलांच गिरने से परिवार के चार लोग बर्फ में करीब दो घंटे तक दबे रहे। यह हादसा तीन और चार मार्च की आधी रात करीब दो बजे पेश आया। स्पीति घाटी में बिजली और फोन सेवा बंद होने के कारण देर से प्रशासन को इसकी जानकारी मिल सकी। गांव के एक युवक ने बताया कि घर ने अंगदूई की पत्नी केसंग छोडेन के अलावा तीन बच्चे सो रहे थे। एवलांच खिडक़ी को तोड़ कर घर में घुस गया जिस कारण पत्नी और तीन बच्चे करीब दो घंटे तक बर्फ में दबे रहे। अंगदुई ने अकेले अपने दम पर एवलांच का मलबा हटा कर सभी को बाहर निकाला। सुबह ग्रामीणों को हादसे की जानकारी मिलने के बाद मदद को पहुंचे।
अंगदुई का मकान गांव से कुछ दूरी पर स्थित है। एसडीएम काजा हर्ष नेगी ने बताया कि हादसे के दौरान टेलीफोन सेवा बंद होने से घटना की जानकारी देर से मिली। रविवार को ही लालूंग के लिए सडक़ मार्ग खुला है, जल्द राजस्व विभाग की टीम को भेज कर नुकसान का आंकलन किया जाएगा, ताकि पीडि़त परिवार को मुआवजा मिल सके।

लाहौल स्पीति से हिमाचल में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अयोग्य घोषित विधायक रवि सिंह ठाकुर ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर की है और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने कि वकालत की है। इस ज़िले से वे इकलौते विधायक है अब पोलिटिकल क्राइसेज़ की उठापठक के बीच स्थानीय लोग लाचार है।