UPDATE:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के जराशी गांव के साथ नाले में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के जराशी गांव के साथ नाले में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। यह शव 38 वर्षीय रीता निवासी दिउदी, तहसील चिढ़गांव, शिमलावासी का है। शव जंगल में कैसे पहुंचा?पुलिस की टीम इसकी गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को रीता साथ लगते गांव में शादी समारोह में शामिल होने निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। छह दिन बाद उसका शव सैकड़ों किलोमीटर दूर चिढ़गांव के जराशी के साथ लगते एक नाले से मिला है । महिला का शव यहां कैसे पहुंचा। यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उपमंडल रामपुर की नरैण पंचायत के जराशी गांव के नर्सरी नाले में बुधवार को महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ था। इसे नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने देखा था।सड़क से करीब 100 फुट नीचे महिला का शव पड़ा था। पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है।

फॉरेंसिंक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

WhatsApp Group Join Now