हिमाचल में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 74.61 फीसदी छात्र पास, मेरिट में भी बेटियों ने लहराया परचम, ऐसे चेक करें परिणाम

Listen to this article


छात्र ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर दर्ज कर परिणाम चेक कर सकते हैं।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है।जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश मैट्रिक परीक्षा 2024 में रिधिमा शर्मा (Ridhima Sharma Topper) ने प्रदेश में पहला स्थान (10th Board Toppers List in Himachal) प्राप्त किया है। रिधिमा ने 99.86 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर कांगड़ा की कृतिका शर्मा रहीं। जिन्होंने 99.71 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर बिलासपुर के शिवम शर्मा रहे। जिन्होंने 99.57 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं।


चौथे नंबर पर शिमला के धृति तेग्टा रहीं। धृति ने भी 99.57 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। पांचवें नंबर पर कांगड़ा के रुशिल सूद रहे। जिन्होंने 99.57 अंक हासिल किए हैं।बता दें कि वार्षिक परीक्षा के लिए 91, 183 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षाएं दो से 21 मार्च तक संचालित की गई थीं। परिणाम जल्द घोषित करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों की संख्या 45 से बढ़ाकर 51 की थी।

बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों से ही एप के माध्यम से अंकों को फीड करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इससे पहले मूल्यांकन केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं को चेकिंग के बाद बोर्ड कार्यालय लाया जाता था तथा फिर अंकों को फीड किया जाता था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर दर्ज कर परिणाम चेक कर सकते हैं।


10वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है।हिमाचल में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 74.61 फीसदी छात्र पास, मेरिट में भी बेटियों ने लहराया परचम, ऐसे चेक करें परिणाम।

बोर्ड ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये, पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से  22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। ऑफलाइन यान बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहाैल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा), 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5: 00बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

प्रथम 10 स्थानों में 92 में से 71 बेटियां हैं। छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके स्कूल द्वारा प्रदान की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना है वो ऑनलाइन बोर्ड की वैवसाइट www.hpbose.org पर करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22.05.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now