प्रदेश जिला किन्नौर के गंगार्ंग में बाढ़ से भारी तबाही,भारी बारिश से आई बाढ़ ने बहाए खेत,सेब बगीचे और सड़क। डीसी किन्नौर से प्रधान ने लगाई आपदा राहत की गुहार। लियो फिर बंद,भूस्खलन से मार्ग अवरूद्ध।

Listen to this article

IBEX NEWS शिमला

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के सांगला गंगार्ंग में भारी बारिश ने तबाही मचा दी।लोगो के खेत,सेब के बागीचे और छितकुल सड़क का यहां नामोनिशान मिट गया। हालांकि किसी के हताहत की खबर नहीं है और लोग सचेत है।

चल अचल संपत्ति को यहां लाखों रुपए का नुकसान होने ही उम्मीद जताई जा रही है।

उपायुक्त किन्नौर के साथ स्थानीय लोगो ने इस संबंध में जानकारी सांझा की है और आपदा प्रबंधन मैनुअल में इस घटना को राहत राशि के बाबत शामिल करने का आग्रह किया है।

बताया गया है कि बीती कल रात 1:30 बजे गंगा रंग नाले में बाढ़ आने के कारण ग्राम पंचायत थैमगारंग के गांव बोनिगसारिग में किसानों के बगीचे मलबे में तब्दील हो गए साथ में गंगा रंग नाले के साथ सिंचाई कूहल व गाँव का संपर्क पुल बह गया है प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन से यह गुहार है की पुल व सिचाई कूहल के लिए पंचायत को जल्द राशि का प्रावधान किया जाए । प्रधान ग्राम पंचायत थैमगारंग ने आज सुबह जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचित किया है।

दूसरी और बीती शाम 5 बजे लियो कैंची किलोमीटर 452 एनएच पर बादल फटने से अवरूद्ध हो गया था। लगभग 8 बजे सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।