…5 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी प्रथम स्थान, मूरंग द्वितीय तथा रिकांग पिओ तृतीय स्थान पर काबिज।
IBEX NEWS ,शिमला
किन्नौर स्कूली क्रीड़ा संगंठन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंडर-19 राजकीय उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों का आवाह्न करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।
उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल होने से न केवल हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
उन्होंने कहा कि गत साढ़े 4 वर्षों में किन्नौर जिले में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी वर्दी योजना के तहत 6145 यूनिफाॅर्म विद्यार्थियों को वितरित की गई। इसी अवधि के दौरान 62 लाख 38 हजार रुपये की निःशुल्क पुस्तकें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को वितरित की गई। पहली, तीसरी तथा छठी कक्षा के 1311 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि जिले में गत साढ़े चार वर्षाें के दौरान प्राथमिक तथा माध्यमिक पाठशालाओं के भवनों के सुधार के लिए 94 लाख रुपये खर्च किए गए। इसी अविध के दौरान प्राथमिक तथा मिडल पाठशालाओं के रख-रखाव तथा मुरम्मत पर 1 करोड़ 85 लाख रुपये तथा नए स्कूल भवनों के निर्माण पर 1 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि व्यय की गई।
उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय कलस्टर श्रेष्ठ विद्यालय के तहत अधोसंरचना सुधर पर 30 लाख रुपये व्यय किए गए। इसी अवधि के दौरान आई.आर.डी.पी. से संबंधित पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 16 लाख 21 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
5 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चगांव प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी दूसरे स्थान पर रहे। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटसेरी दूसरे स्थान पर रहा। बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगी दूसरे स्थान पर रहे। हैंडबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगी द्वितीय स्थान पर रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला बरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा द्वितीय स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा दूसरे स्थान पर रहे। योग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा-कम्बा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बैस्ट टर्न-आउट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनुशासन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता (हिंदी) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की ईशा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिप्पा की उपासना द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता संस्कृति भाषा में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम की चंद्रा ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रुआ की शिवांजली ने दूसर स्थान हासिल किया।
संस्कृति गीतिका में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा की अंशुका प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी की अवन्तिका द्वितीय स्थान पर रही। संस्कृत श्लोक में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम की निशिका नेगी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा की अंकिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
एकल गान प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग की शीतल ने पथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा की सोनिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग व कोठी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
वन एक्ट प्ले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा दूसरे स्थान पर रही।
इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर व 3000 हजार मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। दौड़ के अलावा हाई जम्प, शाॅर्ट-पूट व डीसकस प्रतियोगिता के अलावा अंडर-17 गलर्ज श्रेणी की बाॅक्ंिसग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर किन्नौर स्कूली क्रीड़ा संगठन के अध्यक्ष एवं उपनिदेशक उच्च्तर शिक्षा बसंत मुथ्यान ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
समापन अवसर के दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली पाठशाला व कानम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव रत्न सिंह लोक्टस ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मूरंग बिमला देवी, पंचायत समिति पूह की अध्यक्षा इंदू किरण, भाजपा पूह मण्डल के अध्यक्ष सुभाष छोरग्या, जिला शारीरिक अधिकारी (उच्च) पवन लोक्टस के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.