आदमी पार्टी ने चुनाव को कसी कमर, शिमला में किया पार्टी का प्रचार प्रसार: गौरव शर्मा प्रदेश प्रवक्ता

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए कमर कस ली है । पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा की अगुवाई में शिमला लक्कड़ बाजार में आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार किया । लोगों से अपील की कि एक मौका हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक मौका परफॉर्म करने के लिए दिया जाए,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को अवगत करवाया की किस प्रकार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अंदर शिक्षा सड़क स्वास्थ्य रोजगार बिजली पानी को किस तरीके से लोगों को मुहैया करवा रहे हैं और उससे आम आदमी को कितना लाभ मिल रहा है और आम जनता को आम जनमानस को उन सारी चीजों की सहूलियत कैसे प्रदान की जा रही है। हाल ही में पंजाब के अंदर भी सरकार बनी 300 बिजली के यूनिट वहां मुफ्त लोगों को बिजली दी जा रही है।

पानी की व्यवस्था सुचारू रुप से जा रही है और तो और वहां महिलाओं को ₹1000 देने का भी वादा आम आदमी पार्टी ने किया है । दिल्ली में बस यात्रा पूरी तरह से महिलाओं के लिए फ्री है। उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी अगर आम आदमी पार्टी को हिमाचल की जनता एक मौका देती है तो पानी बिजली और यात्रा को मुफ्त मुहैया लोगों को करवाया जाएगा।

महिलाओं को मुफ्त बस की यात्रा करवाई जाएगी। पार्टी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना चाहिए क्योंकि पिछले लंबे समय से 17 वर्ष भारतीय जनता पार्टी 40 वर्ष कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही है।

आप नेताओं ने आरोप लगाए कि दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों का शोषण किया है। हर वर्ग का शोषण किया है चाहे वह व्यापारी, कर्मचारी,किसान , बागवान, बेरोजगार युवा हो किसी के लिए कोई भी ठोस पॉलिसी नहीं बनाई।

आज हर वर्ग हिमाचल प्रदेश में दुखी है और आए दिनों विधानसभा का घेराव होता है । आए दिनों सचिवालय का घेराव होता है आम जनमानस को अपनी मांगे मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन करने पड़ते है। ऐसे में जो है हिमाचल प्रदेश की जनता अपने को असहाय महसूस करती है।

आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी को एक मौका हिमाचल प्रदेश में दिया जाता है तो प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी । बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करवाना और जो आउट सोर्स कर्मचारी है, जो रेडी फड़ी वाले हैं इनके लिए कोई ठोस पॉलिसी बनाएगी।

शिमला में जो पानी है उसे सुचारू रूप से प्रतिदिन लोगों को मुहैया करवाया जाएगा।

दिल्ली और पंजाब में जिस प्रकार बिजली यूनिट फ्री दिए जा रहे हैं उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी बिजली यूनिट फ्री दिए जाएंगे और अन्य बहुत सी चीजें हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जो भी मांग होगी उन मांगों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी निरंतर तत्पर रहेगी।

गौरव शर्मा ने आगे भी आरोप लगाते हुए कहा है कि शिमला शहर की दुर्दशा सतासीन सरकार ने की है हर तरफ कंक्रीट कर दिया गया है ।

आम आदमी पार्टी पानी, बिजली ,पार्किंग का शिमला शहर में विशेष ध्यान रखेगी और हर वर्ग की मांगों को पूरा करेगी। उनके साथ संघठन मंत्री विजय मटू, उपाध्यक्ष रवि दत्त, साहिल ठाकुर, योगेश, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ममता चंदेल, पिंकी देवी, रमला देवी, वीना , यश शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, ललित कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।