शिमला जिले के जुब्बल में चलती गाड़ी पर लैंडस्लाइड से दो लोगों की मौत हो गई। जुब्बल पुलिस थाना के अंतर्गत स्नेल में रविवार की दोपहर के वक्त पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें गिर गई, जिसकी चपेट में बोलेरो गाड़ी आ गई।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला जिले के जुब्बल में चलती गाड़ी पर लैंडस्लाइड से दो लोगों की मौत हो गई। जुब्बल पुलिस थाना के अंतर्गत स्नेल में रविवार की दोपहर के वक्त पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें गिर गई, जिसकी चपेट में बोलेरो गाड़ी आ गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी स्नेल से गुजर रही थी। इसके बाद पुलिस जेसीबी की मदद से गाड़ी से मलबा और चट्टानें हटाई गई। अब गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति के शव बरामद कर जुब्बल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अंकुश (25), पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23), पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसे में ललित और दलीप घायल हुए हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिक्षा मंत्री ने सनेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला जिला के जुब्बल उपमण्डल के तहत सनेल मंे भू-स्खलन के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। हादसे की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किए। भू-स्खलन के कारण बाधित हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
रोहित ठाकुर ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।