IBEX NEWS,शिमला
हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5, बड़ोग बाईपास पर टनल को जोड़ने वाली सड़क का बारिश के बाद पूरी तरह से धंस गई है। सेबों से लदे ट्रक को वापिस मुड़ना पड़ रहा है। बीते दिन हुई भारी बारिश से एकाएक हुए इस हादसे के बाद वाहनों की आवाजाही सड़क पर बंद है।लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। शुकवार सायं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि
ये नेशनल हाईवे धंस जाने की घटना सरकार की उपलब्धियों के दावों पर बहुत बड़ा सवाल है।
ये सड़क किसी छोटे गाँव की सड़क नहीं है बल्कि नैशनल हाइवे है। इस मार्ग की मज़बूती की गुणवत्ता की जाँच पारदर्शिता से करवाई जाए। मुकेश अग्निहोत्री की संबंधित इश्यू पर एफबी पोस्ट पर लोग जमकर सरकार की कार्यप्रणाली को कोस रहे है। इस पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल दागे जा रहे है।