लोगों के पास खाने को पैसे नहीं, लंबित पेंशन जारी करें सरकार।बुरे हाल है….आशा कुमारी

Listen to this article

मनजीत नेगी/IBEX NEWS शिमला

लोगों के पास खाने के लिए पैसे यानी अनाज नहीं है। बुरे हाल है।ये पंक्तियां जूठी नहीं है।जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सदन को दी है। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की 6बार विधायक रह चुकी आशा कुमारी ने अपने हल्के के लोगों की दास्तां बयां करते हुए सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग की मंत्री से गुहार लगाई है कि यदि पेंशन लंबित है तो शीघ्र जारी करें। हाल ही में भारी बारिश से इलाके में तबाही मची है।लोगों के खेत के खेत बह गए।

जिलाधीश को सरकार निर्देश दें की मनरेगा से खेतों के पुन निर्माण में सहायता दें। इलेक्ट्रिक चक्कियां मुहैया करवाएं। क्योंकि घराट नष्ट होने की वजह से मक्की की पकाई के बाद पिसवाने में दिक्कत न हो।