IBEX NEWS,शिमला
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मानली के सोलंग गांव में एक पुल के टूटने से उस पर से गुजर रहें दो बच्चों के व्यास नदी में बह जाने दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।
प्रतिभा सिंह ने इस पुल के टूटने और इस हादसे के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में 15 मई 2015 को सोलंग गांव के लिये लोगों की आवजाही के लिए इस पुल का शिलान्यास कर इसके निर्माण की स्वीकृति दी थी,पर दुःख की बात है कि सरकार व स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह पुल आज तक नही बना और आजादी के पर्व के दिन यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इसके लिए सरकार पूरी तरह दोषी है। उन्होंने सरकार से इस हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद देने को कहा है। उन्होंने टूटे पुल पर जल्द पुल निर्माण की मांग की है,जिससे सोलंग गांव के लोगों को दैनिक सुरक्षित आवाजाही सुचारू हो सकें।