किन्नौर कैलाश यात्रा अब बंद…… डीसी किन्नौर । इस वर्ष लगभग 2956 लोगों ने किन्नौर कैलाश यात्रा पूर्ण की

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

1 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक जारी किन्नौर कैलाश यात्रा गत दिवस आधिकारिक तौर पर बंद कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं जिला दण्डाधिकारी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने दी।

दर्शन के बाद भावविभोर श्रद्धालु। इतनी ऊंचाई लांघने के बाद देवों के देव महादेव के चरणों में नतमस्तक।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 2956 लोगों ने किन्नौर कैलाश यात्रा पूर्ण की। उन्होंने बताया जिला प्रशासन द्वारा पहली मर्तबा किन्नौर कैलाश यात्रा जाने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण किया गया। जिसमें आॅनलाईन पंजीकरण के माध्यम से कुल 900 श्रृद्धालुओं, तथा 1751 श्रृद्धालुओं ने आॅफलाईन माध्यम से रजीस्ट्रेशन करवाया। इसके अलावा 1182 श्रृद्धालुओं का किन्नौर कैलाश समिति द्वारा तांगलिग स्थित बेस कैम्प में मौके पर ही रजीस्ट्रेशन किया गया ।

जिससे यात्रा के लिए कुल 3833 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया तथा 2956 लोगों ने किन्नौर कैलाश यात्रा को पूर्ण किया।


यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों की चिक्तिसा जांच तांगलिंग स्थित बेस कैम्प में की गई तथा चिकित्सा जांच के उपरान्त ही श्रृद्धालुओं को किन्नौर कैलाश यात्रा के लिए भेजा गया। इसके उपरांत गणेश पार्क पहुंच कर भी यात्रियों की पुनः चिकित्सा जांच की गई। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में दवाईयां व आॅक्सीजन के सिलैण्डर रखे गए थे ताकि आपात स्थिति में श्रृद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।


उन्होंने पुलिस विभाग, स्थानीय ग्राम पंचायत, देवता कमेटी व जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का यात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यावाद किया।