अपनी ही धुन में स्वार जल्दी जल्दी सुबह वह रसोई घर का काम निबटा ही रही थी कि अचानक सिर पर कुछ भारी चीज गिर गई। वह भौचक्की रह गई जुबान गले में अटक गई और आंखे फटी रह गई।हिम्मत करके चीखी तो ससुर की होशियारी ने धर्मशाला में बहू की जान बचा ली।
दरअसल बहु के सिर पर रैट स्नेक बेहद जहरीला सांप छत से गिरा था।जो अपने एक दंश में 80हजार रोडेंट्स (चूहे से लेकर खरगोश तक के प्राणी) को मारने का दम रखता है। सांप ने अपने आगोश में एक बड़े चूहे को ले रखा था और धीरे धीरे उसकी सांसे निकालने की कोशिश में जुटा था। शायद तभी बहु की जान बच पाई, ऊपर से ससुर ने एक पिता से भी अधिक भगवान की भूमिका निभाई। बहु की चीख सुनकर ससुर ने बिजली से तेज गति से चूहे दबोचे सांप को काबू किया। नहीं तो बहु पानी भी न मांग पाती।ये काल्पनिक कहानी नहीं है।
बल्कि गांव अंदराड़,पोस्ट ऑफिस टंग नरवाना,तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के फंडी राम के घर की है।वे दैनिक वेतन भोगी है और बहु भी।उनके घर में शोर सुनकर गांव के युवक विशाल रैना ने घटना को कैमरे में कैद की।
बॉक्स
बॉक्स
बॉक्स
बॉक्स
सांप के काटने के बाद पीड़ित को बिना देरी के सीधे हॉस्पिटल पहुंचाया जाना चाहिए।एंटी वेनम से मरीज को बचाया जा सकता है।
डॉक्टर संजय महाजन