वादा नहीं ,जनाब पूरी गारंटी दी है…चेयरमैन मीडिया विभाग। कहा,कांग्रेस की गारटियों पर भाजपा नेताओं में बौखलाहट।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

मीडिया विभाग के चैयरमेन और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा नेता कांग्रेस की दस गारटियों से बौखला गए हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा है कि आखिर उनको कांग्रेस द्वारा दी गई गारटियों को लेकर इतनी फिक्र क्यूं है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को 10 गारटियां दी हैं, तब से भाजपा के नेता चिंता में है। यह चिंता और बौखलाहट उनके बयानों से झलक रही है। नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा नेताओं को अपनी सरकार की चिंता करनी चाहिए जो कि पांच साल में हिमाचल की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।


नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं से कहा है कि वे कांग्रेस की जनता दी गारटियों की चिंता करना छोड दे। वे अपनी सरकार के पांच साल की कारगुजारियों का ब्यौरा जनता के सामने रखे। वे बताए कि इन पांच सालों में भाजपा ने हिमाचल की जनता के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और हिमाचल की जयराम सरकार ने बीते पांच सालों में देश की जनता पर मंहगाई, बेरोजगारी दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। कर्मचारी, बागवान, युवा सभी जयराम सरकार की नीतियों से तंग है। हालात यह है कि आज कर्मचारी अपने हक के लिए सड़कों पर हैं। बागवान भी आंदोलनरत है।
वादे नहीं जनता को गारटियां दी हैं
नरेश चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने लोगों से वादे नहीं बल्कि गारटियां दी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिमाचल के लोगों से किए गए हर वादे को उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने पुरानी पैंशन बहाली की बात कही है तो इससे हर हाल में पूरा किया जाएगा। अगर बागवानों को फल तय करने की गारंटी दी है तो यह होगी। पशुपालकों से गोबर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदने की गारंटी कांग्रेस दे रही है तो इसको किसानों से सरकार खरीदेगी। इसको लेकर भाजपा को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों ने किए वादे हिमाचल में भी पूरे करेंगे
नरेश चौहान ने कहा है कि उनकी पार्टी ने चुनावों से पहले राजस्थान और छतीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा किया है। राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही कर्ज माफ किए थे। इसके बाद भी सभी वादों को पूरा किया है। हिमाचल में भी लोगों से किए गए वादों को पूरा किए जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी एक है। वो भाजपा की तरह झूठे वादे करने वाली पार्टी नहीं है जो कि लोगों को गुमराह करने का काम करती है। कांग्रेस काम करने में विशवास रखती है। उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि अभी वे अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दें, कांग्रेस की सरकार बनने पर वह लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड देगी। इसके लिए भाजपा नेताओं को इतनी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।