बाग क्यालू से किया वादा निभाया….. कांग्रेस महासचिव विधायक विक्रमादित्य सिंह।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

“एक वादा हमने आज से पाँच साल पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र में पद यात्रा के दौरान दूर दराज़ गाँव “बाग़ क्यालू “ में किया था, की जब हम अगली बार आपके बीच इस क्षेत्र में आएँगे तों अपनी गाड़ी में सड़क से ही आएँग ,आज वह वादा पूरा हुआ” अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण में ये शब्द बोलते ही विधायक विक्रमादित्य सिंह के लिए जोरदार नारे लगे।अपनी फेसबुक पोस्ट पर ऐसा वाक्यायाअपलोड करते ही चंद लम्हों में सैंकड़ों बार शेयर हो गया।

जिसमे उन्होंने कहा है कि विधायक प्राथमिकता में हमने इस सड़क को डाला और आज 5करोड़ रुपए की लागत से बनकर यह सड़क तयार हैं और जनता को समर्पित कर दी गयी हैं।

जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करके दिखते हैं,
जान जाए पर वचन ना जाए। लोग इस पोस्ट को खूब पसंद कर खुले दिल से शेयर कर रहे हैं।

आज क्लालू गांव पंहुचे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने अपनेे कार्यकाल में क्यालू गांव के लिए नाबार्ड के तहत सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाया था। लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने बाग से क्यालू  सड़क निर्माण को प्राथकिता पर पुरी करने के विभाग को निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बाग से क्यालू सड़क से आपके गांव में आकर आज स्व वीरभद्र सिंह के सपनों को पूरा करते हुए मुझे बहुत प्रसन्ता हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण यहां के लोगों को 9 किलामीटर पैदल चलना पड़ता था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामाण विधान सभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्व वीरभद्र सिंह ने इस विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए जो सपने संजोए थे उन सब को पूरा करना मेरा कर्तब्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से और अधिक विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से अपने विधायक का स्वागत किया और सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमरालब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्माजिला परिशद सदस्य रीना कुमारीउप प्रधान उोहर चंदसमिति सदस्य नरेश वर्माब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुपिन्द्र शर्मापूर्व प्रधान ग्राम पंचयत बाग सेवादास वर्माएडवोकेट विरेन्दर वर्मायशवन्त वर्मादीप राम समेत ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारीक्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।