अगर आप टीबी के शिकार है तो “निक्षय मित्र एप” रखेगी अब आपका पूरा ख्याल। मिलेगा भरपूर पोषक आहार।

Listen to this article

..डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बारीकियों पर हुआ मंथन।


IBEX NEWS, शिमला।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांग पिओ के उपायुक्त सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।l इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सदिक ने की।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निक्षय मित्र योजना आरंभ की गई है जिसके तहत टी.बी के मरीजों को व्यक्तिगत, समुदाय, एनजीओ, कल्बों इत्यादि के माध्यम से पोषण सहायता प्रदान करना है।  
उन्होंने बताया कि निचार खण्ड के अंतर्गत आने वाले टी.बी मरीजों को एसजेवीएनएल द्वारा अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कल्पा विकास खण्ड के टीबी मरीजों को जेएसडब्लयू द्वारा व पूह विकास खण्ड के टीबी मरीजों को टी-डाँग जल विद्युत परियोजना द्वारा अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने इन परियोजनाओं के अधिकारियों का जिले के तीनों विकास खण्डों के टीबी. मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

निक्षय मित्र ऐप 2.0 के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, संस्था, कल्ब इत्यादि टीबी के मरीजों को एक साल तक गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान कर सकता है जिसके लिए व्यक्ति, संस्था या कल्ब निक्षय मित्र ऐप 2.0 के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सुधीर सिंह द्वारा निक्षय मित्र योजना पर पावर प्वांइट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित जनों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.एस नेगी सहित एसजेवीएनएल, जे.एसडब्लयू व टी-डाँग जल विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now