ibex news,शिमला
हिमाचल प्रदेश में ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई है।कासुम्पटी से सुरेश भारद्वाज आगे, शिमला से कांग्रेस आगे ,नादौन से कांग्रेस चिंतपूर्णी से कांग्रेस, ऊना से बीजेपी ,घुमरहवीं से कांग्रेस , अर्की से गोविंद राम , सोलन से धनिराम शांडिल, कसौली से कांग्रेस आग़े, शिलाई से कांग्रेस , बजार से कांग्रेस, चम्बा से कांग्रेस आगे,हमीरपुर से बीजेपी आगे चल रही है । आशा कुमारी और विक्रमदित्य पीछे चल रहे है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 8 बजे से विधानसभा चुनाव मतगणना चल रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है। अब EVM से काउंटिंग चल रही है। वहीं मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस को लीड मिल रही है।राजधानी में पोर्टमोर स्कूल में काउंटिंग हॉल के आसपास का एरिया बंद किया गया। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है ।
किन्नौर विधान सभा सीट मतगणना 2022
फर्स्ट राउंड में जगत सिंह नेगी आगे चल रहे हैं।
1, कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी 1257
2, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी 739
3, आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी 443
4, आप प्रत्याशी तरसेम नेगी 39
5, बसपा प्रत्याशी अनिल कपूर 5
6, नोटा 9