IBEX न्यूज़,शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सीएम के लिये 8दिसंबर से चली खींचतान आखिरकार ख़त्म होती दिख रही है।सीएम रेस में सुखविंद्र सिंह सुक्खु आगे निकले है और दो उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर फ़िलहाल सहमति बनी है। दो उपमुख्यमंत्री में से एक विक्रमादित्य सिंह को इस पद पर चयनित किया है और दूसरा नाम प्रतिपक्ष की सशक्त भूमिका निभाये जाने को लेकर आये दिन सुर्ख़ियाँ बटोरते रहे मुकेश अग्निहोत्री का बताया जा रहा है। हालाँकि इस सम्बन्ध में औपचारिक तौर पर पार्टी के दिग्गज चुपी साधे हैं। लेकिन चेहरे तय हो गए हैं और
शाम चार बजे कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में सीएलपी की बैठक बुलाई है जिसमें सीएम चेहरे औपेचारिक तौर पर घोषणा की जानी है। बताया हा रहा है ये निर्णय पहले से ही आलाकमान की और से यह तय किया जा चुका था। अंतरकलह कहीं नया बखेड़ा खड़ा न कर दे इसलिए सीएम कौन होगा इस पर शीघ्र निर्णय का फ़ैसला लिया गया ।
बताते हैं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर सीएम के लिये एकमत इसलिए नहीं हो पाये क्योंकि पार्टी मंडी संसदीय सीट पर ताजा स्मीकरणों को देखते हुए चुनाव को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहती। वहाँ इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को करारा झटका लगा हैं । दोबारा इस सीट पर लड़ना कांग्रेस के गले की हड्डी बन सकती हैं। हॉलीलॉज पर लोगों की गहरी आस्था को देखते हुए सीएम चेहरे के लिए किनारा करना कांग्रेस को भारी पड़ सकता था।वहीं सुखु के पास 21 विधायकों की फ़ौज काम बिगाड़ सकती थी ।लिहाज़ा हिमाचल प्रदेश में पहली बार नया फ़ार्मूला अपनाया जा रहा है।