IBEX NEWS,शिमला।
देश की जानी मानी अदाणी सीमेंट कंपनी ने घाटे का हवाला देते हुए बुधवार को हिमाचल प्रदेश में एसीसी व अंबुजा सीमेंट प्लांट के कपाट अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिये।बरमाना स्तिथ प्लांट हेड ने घाटे का रोना रोते हुए नोटिस कर वर्करों को ड्यूटी पर न आने को इनकार किया है।इस निर्णय से बरबाणा में काम करने वाले आज से 980 कर्मचारी और 3800 ट्रक ऑपरेटरों पर रोज़गार का संकट खड़ा हो गया।
कामगार हाथ बेरोज़गार हो गये। वे घर बैठने को बाध्य हो गये।हिमाचल में घर बनाने वालों की सांसे फूल गई है अब कहाँ से लाएँ सीमेंट,मार्केट में भी बढ़ेंगे और दाम।
जानकारी के मुताबिक़ बरमांना से हिमाचल में हर दिन तीन हज़ार मीट्रिक टन की खपत होती हैं। में जब दुसरी और दाडलाघाट् में भी नियमित और ठेकेदार की और से काम करने वाले कर्मचारियों को भी नौकरी से हाथ धोने पड़े है।
जारी नोटिस में कहा है कि परिवहन और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी और मार्केट में वर्तमान अतिथियों के चलते सीमेंट ढुलाए में कमी आईहैं।कंपनी को भारी वित्तीय नुक़सान उठाना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में प्लांट हेड से बात करने की कोशिश की गई मगर बात नहीं हो पाई।