IBEX NEWS, शिमला।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में कार्यालय बंद करने की मुहिम चला रखी है उस का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है ।

Listen to this article

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा

IBEX NEWS,शिमला।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में कार्यालय बंद करने की मुहिम चला रखी है उस का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है ।


25 दिसंबर 2022
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं वरिष्ठ नेता
• प्रातः 9:30 रिज पर श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
• प्रातः 10: 15 पर विली पार्क पहुंचेंगे
• प्रातः 11:00 मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा
• प्रातः 11:30 विली पार्क सभागार में श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, सुशासन दिवस
• प्रातः 12 बजे विधायक दल की बैठक का शुभारंभ होगा
• दोपहर बाद 1:00 बजे राजभवन की ओर आगमन होगा
• दोपहर 1:15 पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा
• होटल होलीडे होम शिमला में दोपहर बाद 2:00 बजे भाजपा नेता प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे
पिटरहॉफ शिमला की जगह स्थान विली पार्क सर्किट हाउस सभागार कर दिया गया है


उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में सरकार के नकरकात्मक कार्यों का सभी मंडलों में धरना प्रदर्शन चल रहे हैं और सरकार के इन निर्णयो का जनता के बीच में भी काफी रोष है।
सत्ती ने कहा जब कोई सरकार सत्ता में आती है तो अच्छे कार्य करने की कोशिश करती है पर इस सरकार ने आते ही कार्यालय बंद करने की मुहिम चलाई है इस प्रकार के नकारात्मक कार्य करने वाली यह पहली सरकार है।


जयराम ठाकुर सरकार के अच्छे कार्यों को यह सरकार देख नही पाई।
उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है और सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
कल 25 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक पीटरहॉफ शिमला में आयोजित की गई है, इससे पूर्व प्रातः 11 बजे सभी विधायक मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे उसके बाद सुशासन दिवस मनाएंगे।

भाजपा प्रदेश के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे का शिमला आगमन पर स्वागत करते पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल और त्रिलोक जम्वाल।
मंगल पांडे विधायक दल को बैठक के लिए शिमला पहुंचे।
शिमला, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल और भाजपा के पदाधिकारियों ने विली पार्क में होने वाली विधायक दल की बैठक सभागार कक्ष का निरीक्षण किया।








कार्यक्रमों के बाद विधायक दल की बैठक होगी।
सत्ती ने बताया कि भाजपा विधायक दल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यपाल के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपेगी जिसमें वर्तमान कांग्रेस सरकार को डिनोटिफिकेशन मुहिम की विस्तृत जानकारी होगी।
ज्ञापन दोपहर बाद 1 बजे सौपा जाएगा।

विधायक दल की बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना रात 10 बजे और मंगल पांडे रात 8 बजे पहुंचेगे।
राष्ट्रीय भाजपा महामंत्री विनोद तावड़े , क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह और सह प्रभारी संजय टंडन 25 दिसंबर को प्रातः शिमला पहुंचेंगे।

बैठक में विधायक के नाते का चयन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now