ओपीएस बहाली को लेकर सीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक फ्रूटफुल।पहले की भांति लागू होगा ops, अन्य राज्य भी करेगा hp फार्मूला का अनुसरण। किसी दूसरे राज्य के मॉडल की कॉपी नहीं करेगी कांग्रेस सरकार।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वायदे के अनुसार पहली कैबिनेट में ops बहाली के निर्णय की और अपना पहला कदम बढ़ा लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में एनपीएस कर्मचारियों के साथ सचिवालय में अयोजित बैठक फ्रुटफुल बताई जा रही है। कर्मचारियों का कहना रहा कि सौहार्दभाव से खत्म हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने बेहद अच्छा रिस्पॉन्स दिया। आश्वस्त किया कि पहले की ही भांति ops लागू होगी और पूरा देश हिमाचल राज्य के पेंशन मॉडल को अपनाने के लिए बाध्य हो जायेगा। सीएम ने हालांकि इस बैठक को लेकर सेकार के कदम की और किस तरह अमलीजामा पहनाया जायेगा कोई पते नहीं खोले महज यही दोहराया कि पहली कैबिनेट में कर्मचारियों क बड़ा मुद्दा हल होगा।हिमाचल प्रदेश का अपना मॉडल फॉर्मूला होगा किसी अन्य राज्य की नकल नहीं होगी। सीएम ने दिल्ली से लौटने के बाद वित विभाग के आलाधिकारियों के साथ इस ज्वलंत इश्यू पर भी बैठक की है और आज एनपीएस कर्मचारियों के साथ आमने सामने मंथन किया है।

हिमाचल में 1,18हजार अधिकारिक रूप से पेंशनर है। कॉन्ट्रैक्ट वालों और अन्य भी मिलाकर 1, 40हजार होंगे।

WhatsApp Group Join Now