हिमाचल में अब उखड़ेगा मौसम।प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान ।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक मौसम उखड़ेगा।आज से ही मौसम के मिज़ाज बदले है और मौसम ख़राब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

12 जनवरी तक मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह धूप खिली जबकि दोपहर से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज चंबा, लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले भागों में हल्की बर्फबारी, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में बारिश की संभावना जताई है। उधर, मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध ने लोगों की दिक्कते बढ़ा दी हैं। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आना लगातार जारी है। गुरुवार रात को प्रदेश के 8 भागों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ। प्रदेश में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों में कड़ाके की ठंड दर्ज की जा रही है। 

न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर माइनस 1.4, भुंतर 1.4, कल्पा 0.0, धर्मशाला 5.4, ऊना 1.4, नाहन 6.9, केलांग माइनस 9.3, पालमपुर 3.0, सोलन माइनस 0.5, मनाली 0.4, कांगड़ा 2.6, मंडी माइनस 0.4, बिलासपुर 2.0, हमीरपुर 0.1, चंबा 1.7, डलहौजी 8.7, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी माइनस 8.5, नारकंडा 2.9, कसौली 7.0, रिकांगपिओ 3.0, सियोबाग 1.5, धौलाकुआं 5.5, बरठीं माइनस 0.1, पांवटा साहिब 7.0 और सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now