किन्नौर जिला में इस वर्ष आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों की सारणी जारी

जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्तूबर माह में आयोजित होगी ग्राम सभा बैठक 

Listen to this article

IBEX NEWS.शिमला।

उपायुक्त किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर जिला के तीनो विकास खण्ड कल्पा, पूह और नीचार की सभी ग्राम पंचायतों में इस वर्ष जनवरी, अप्रैल, जुलाई तथा अक्तूबर माह में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जायेगी जिसके लिए सारणी जारी की गई है। 
उन्होंने बताया कि कल्पा विकास खण्ड के तहत आने वाली बटसेरी, कामरू, शौंग, कल्पा, रोघी, शुदारंग, किल्बा तथा बारंग ग्राम पंचायतों में 20 जनवरी, 19 अप्रैल, 6 जुलाई तथा 10 अक्तूबर, 2023 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार छितकुल, सांगला, चांसू, कोठी, पांगी, मेबर, सापनी व तेलंगी ग्राम पंचायतों में 24 जनवरी, 24 अप्रैल, 12 जुलाई तथा 17 अक्तूबर, 2023 को तथा रकछम, थैमगारंग, खवांगी, दूनी, पोवारी, पूर्वनी, ब्रुआ व युवारिंगी ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी, 28 अप्रैल, 18 जुलाई तथा 25 अक्तूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निचार विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली काफनू, पौण्डा, सुंगरा, छोटा कम्बा, रामणी, मीरू व काबा ग्राम पंचायतों में 20 जनवरी, 19 अप्रैल, 6 जुलाई व 10 अक्तूबर, 2023 तथा यांगपा-1, बरी, पानवी, रूपी, चगांव, उरनी, चैरा व कटगांव ग्राम पंचायतों में 24 जनवरी, 24 अप्रैल, 12 जुलाई तथा 17 अक्तूबर, 2023 को तथा निचार, तराण्डा, नाथपा, पूनंग, यूला, यंगपा-2 तथा बड़ा कम्बा ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी, 28 अप्रैल, 18 जुलाई तथा 25 अक्तूबर, 2023 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। 
इसी प्रकार पूह विकास खण्ड के तहत आने वाली सुमरा, नाको, हांगो, रिस्पा, मूरंग, ज्ञाबुंग, जंगी, चारंग तथा आकपा ग्राम पंचायतों में 20 जनवरी, 19 अप्रैल, 06 जुलाई तथा 10 अक्तूबर, 2023 तथा कानम, शलखर, लियो, पूह, आसरंग, नेसंग, रोपा, रारंग तथा चूलिंग ग्राम पंचायतों में 24 जनवरी, 24 अप्रैल, 12 जुलाई तथा 17 अक्तूबर तथा ठंगी, चांगो, नमज्ञां, रिब्बा, स्पीलो, सुन्नम, लिप्पा, लाबरंग और डुबलिंग ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी, 28 अप्रैल, 18 जुलाई तथा 25 अक्तूबर, 2023 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 08 मार्च तथा 03 सितम्बर, 2023 को किन्नौर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्राम सभा बैठकों के दौरान कोविड-19 से संबंधित केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

WhatsApp Group Join Now