केबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह सचिवालय में अपने कार्यालय पहुँचे और पूजा पाठ के बाद कार्यभार ग्रहण किया।अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर वे सुबह सचिवालय पहुँचे।कार्यालय पहुँचकर पूजा पाथ करवाया ।
सभी समर्थकों को सोशल मीडिया पर अपने एफबी अकाउंट पर निमंत्रण दिया था कि जॉइनिंग के वक्त सभी कार्यालय मिलने पहुँच सकते है। उन्होंने इस अवसर पर समर्थकों को मिठाई खिलाकर सभी राष्ट्रीय नेताओं सहित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु का आभार जताया की छोटी सी उम्र ने मुझ पर विश्वास जताया है ।
इस मौके पर अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद कर भावुक हुए कहा किउन्होंने 6बार सीएम रहते यहां जनहित के काम किए है और अब मै भी करूंगा। वे आज खुश होंगे और उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए आम जनता के जनहित के काम करूँगा। मन की बात नहीं करूँगा। सबसे मिलूँगा। जो भी विभाग मिलेगा उसके तहत चहुमुखी काम होगा।
उनके साथ अधिकतर वही पर्सनल स्टाफ दिखा जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ सेवाएँ देता रहा है।