पहाड़ों कि रानी शिमला में मौसम का पहला हिमपात शुरू।जाखू,यूएस क्लब में स्नो फ़्लेक्स शुरू हुई है। लाहौल स्पीति,किन्नौर,ऊपरी शिमला, धर्मशाला धौलाधार सहित कई इलाकों में सुबह से ही बर्फ़बारी का क्रम रुक रूक कर जारी है।मौसम विभाग के अनुसार कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज और कहाँ कितनी बर्फ़ पड़ी ,तापमान शून्य से नीचे किधर?जाने यहाँ

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

पहाड़ों कि रानी शिमला में मौसम का पहला हिमपात शुरू हो गया हैं। जाखू,यूएस क्लब में स्नो फ़्लेक्स शुरू हुई है। लाहौल स्पीति,किन्नौर,ऊपरी शिमला, धर्मशाला धौलाधार सहित कई इलाकों में सुबह से ही बर्फ़बारी का क्रम रुक रूक कर जारी है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी अब जाकर स्टीक बैठी है ऐसे में इन विभाग के फॉरकास्ट के विपरीत सूर्य देवता खूब चमकते रहे । हिमाचल का तापमान बीते कई सालों की अपेक्षा गर्म रहा हैं। बाग़वानों और किसानों के चेहरे मुरझा गये थे। सेबों के पौधों के लिए चीलिंग हॉर्स पूरे नहीं हो पाये थे।

WhatsApp Group Join Now