राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिये सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु नूरपुर रवाना। इससे पहले सचिवालय में राजस्व,बाग़वानी,ट्राइबल विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के विधानसभा क्षेत्र से बधाई देने पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल का स्नेह स्वीकारा,कर गए बड़ी घोषणा देखो क्या बोले?क्लिक करें IBEX NEWS ,शिमला।

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश में मीडिया में काम कर रही महिला पत्रकारों को भी कांग्रेस सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह अपनी गारंटी योजना के तहत देगी।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रवाना होने से पहले शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ये कहा। उनसे प्रश्न पूछ रही महिला पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की सरकार को अभी महीना भर काम करते हुआ है। OPS पर मंत्रिमंडल में निर्णय हो गया है।अब शीघ्र अधिसूचना भी आ जाएगी।सरकार ने आप महिलाओं को भी 1500₹ गारंटी योजना में भी देना है। पूर्व सरकार ने जो संस्थान बिना बजट के खोल दिये उससे सरकार को करोड़ों रुपये का और घाटा होना था। अब आय के और संसाधन जुटाने और बढ़ाने के उपाय खोजे जा रहे हैं। इससे पहले सचिवालय परिसर में राजस्व,बाग़वानी,ट्राइबल विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के विधानसभा क्षेत्र से बधाई देने पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल का स्नेह स्वीकारा। अनेकों लोगों ने उन्हें फ्रूट व फूल माला और खत्तख पहनाकर बधाई दी। इस दौरान उनके साथ राजस्व,बाग़वानी,जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

सीएम हेलीकॉप्टर से नूरपुर रवाना हुए हैं।एचपी PWD रेस्ट हाउस में वे रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेंगे।23किलोमीटर की यात्रा हिमाचल में होगी। कांग्रेस के अधिकतर सभी नेता इसमें भाग लेंगे जो चलने ने सक्षम होंगे।सुबह 6 बजे ये यात्रा शुरू होगी। सीएम मुख्यमंत्री। ए राहुल गांधी से हिमाचल प्रदेश से भी ये यात्रा जारी रखने का आग्रह जिया था।सीएम 19 जनवरी को शिमला पहुँचेंगे।

WhatsApp Group Join Now