आज डॉ सोनम नेगी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी किन्नौर का पद दूसरी बार संभाला। डॉ रोशन लाल का स्थानांतरण बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीति केलांग में हुई है। इनके स्थान पर अब किन्नौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। डॉ सोनम नेगी, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश, मुख्यचिकित्सा अधिकारी शिमला तथा किन्नौर में कार्यरत थे ।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

आज डॉ सोनम नेगी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी किन्नौर का पद दूसरी बार संभाला। डॉ रोशन लाल का स्थानांतरण बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीति केलांग में हुई है। इनके स्थान पर अब किन्नौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। डॉ सोनम नेगी, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश, मुख्यचिकित्सा अधिकारी शिमला तथा किन्नौर में कार्यरत थे ।

डॉ नेगी ने प्रदेश मुख्यालय शिमला में अहम भूमिका में अपनी सेवाएं प्रदान किया है। म्युनिसिपल कॉर्पिराशन में स्वास्थ्य अधिकारी, स्टेट सर्वेइलैंस अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के पद पर कार्य किया है। एक तजुर्बेदार अधिकारी है।इनकी मेडिकल की पढ़ाई आई जी एम सी शिमला से 1995 में पूरी हुई। महा बोधि इंटर कॉलेज सारनाथ वाराणसी से इंटर की पढ़ाई किया है। मूलतः ग्राम जंगी तहसील मुरंग ज़िला किन्नौर से सम्बन्द्ध है। डॉ नेगी ने कहा कि किन्नौर को स्वास्थ के क्षेत्र में अव्वल बनाना इनकी प्राथमिकता रहेगी।स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी आने नही दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मचारी व मेडिकल ऑफिसर मुझे किसी भी समय अपनी समस्या के बारे बता सकते है व उसका समस्या का हल निकाला जाएगा लेकिन उनकी सेवाओं में कोताही कतई नही बख्शा जाएगा। अपनी जन्मभूमि में सेवा करने का मौका मिला है बाखूबी निभाऊँगा।