युद्ध स्तर पर काम ,शिमला अभी भी नहीं बहाल।सड़कों पर रेत डालकर माशीनो से बहाली की कोशिश।ज़िला प्रशासन की अपडेटेड एडवाइज़री,ज़रूरी हो तभी करें यात्रा।साँय चार बजे तक ऐसी गई शिमला की स्थिति।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

जिला शिमला में बर्फबारी से प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अभी भी अवरुद्ध व फिसलन भरी हैं।कुफरी, फागू, नारकंडा,और खड़ापत्थर सड़कों पर अभी फिसलन बनी हुई है जिसको हटाने के लिए रेत इत्यादि डाला जा रहा है।
ज़िला प्रशासन ने सभी से निवेदन किया है कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा के लिए निकले।खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग – मार्ग बहाल किया जा रहा है

खड़ापथर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड- छोटी गाड़ियों का आवागमन चल रहा है लेकिन कई स्थान पर फिसलन है।

नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड- रोड़ खुला है लेकिन कुछ स्थान पर फिसलन है।

कुफरी-गलू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है।

खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग पर मशीनरी लगी हुई है और इसे यातायात के लिए शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा ।

कुफरी शिमला

WhatsApp Group Join Now