मनजीत नेगी/IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश के पहाड़ों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।जनजातीय ज़िला किन्नौर में भारी हिमपात हुआ है और ये दौर अभी भी जारी है।
बीती रात से ज़िला कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है और कई जगह अभी भी जारी है। बर्फ़बारी से जनजातीय ज़िलों किन्नौर ,लाहौल स्पीति और ऊपरी शिमला का अन्य क्षेत्रों और राजधानी से संपर्क कट गया है।
जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर के छितकुल में तीन फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में दो दो फीट, कुल्लू के रोहतांग और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ।
बॉक्स
हिमाचल के लोग इससे बगड़ उत्साहित है। किन्नौर के टापरी से 48 वर्षीय राम भगत नेगी ने बर्फ़बारी पर कविता भी लिखी और ये हम आपके साथ साझा लेते हैं।राम भगत टेंट और डीजे के काम से जुड़े हैं।
आज फिर मौसम करवट ले रहा
आज फिर मौसम करवट ले रहा
किसी की सुख किसी की हंसी छीन लेगा
किसी को राहत किसी को आहात देगा
किसी को दर्द किसी को यह सुकून देगा
आज फिर मौसम करवट ले रहा
ना निकलना ऐसे मौसम में कभी
यात्रा को टाल देना आज सभी
तेज हवा और बारिश होगा अभी
ऊपरी पहाड़ों में बर्फ पढ़ रही अभी
बच्चों को कमरे में बंद करो सभी
आज मौसम फिर करवट ले रहा
जानवरों को समय से चारा दो सभी
खुलें में कभी ना छोड़ो उन्हें सभी
पालतू हो या अपने सबको बांध दो सभी
दे कर चारा जानवरों की रक्षा करो सभी
आज मौसम फिर करवट ले रहा
कई दिनों बाद ऐसा मौसम आया है
पहाड़ों में घन घोर बादल छाया है
आसमान में बर्फ की फाये दिख रही
धरती बर्फ से अब जम रही
आज मौसम फिर करवट ले रहा
किसान बागवान खुशी में चिंतत भी
ज्यादा मौसम करें फल फसल खराब भी
उपर वाले की है यह सब रहम
हम पे कहा जोर यह तो है हमारा वहम
आज मौसम फिर करवट ले रहा
हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम खराब है। मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और मौसम जा रुख़ बदला हुआ है।इससे आगामी दो या तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है।