IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के अफसरों को चमचमाती ,चकाचक 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का तोहफ़ा सरकार की ओर से परिवहन विभाग को दिया गया।CM सुखविंदर सिंह सुक्खू रिज मैदान पर 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। ये गाड़ियां सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक दौडती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से परिवहन विभाग पूर्ण रूप से विद्युत वाहन उपयोग करने वाला देश का पहला सरकारी विभाग बन गया है, जो व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के बाद अब राज्य सरकार अन्य विभागों की परंपरागत ईंधन वाहनों को भी एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनोें के साथ प्रतिस्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न विभागों के खर्चों में काफी कमी आयेगी।
हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा है कि शीघ्र 300 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदला जा रहा हैं।