IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 अधिकारियों को बदला है। इसमें 3 IAS और 4 HAS अधिकारी शामिल हैं। IAS अधिकारी डॉ अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। उनके पास सचिव शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और सचिव तकनीकी शिक्षा का कार्यभार पूर्व की भाँति रहेगा। पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं ए. साइनामॉल को डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा लगाया है।
IAS अधिकारी अक्षय सूद को इस पद से बाहर मुक्त किया है। तोरुल एस. रवीश विशेष सचिव सूचना लोक निर्माण और सूचना प्रौद्योगिकी को DC किन्नौर लगाया गया है। उन्होंने सुरेंद्र सिंह राठौड़ को इस पद से भार मुक्त किया है।
सरकार ने जिन HAS अधिकारी डॉ मधु चौधरी को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च लगाया गया है। डॉ. विशाल शर्मा को सचिव हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला नियुक्त किया गया है। प्रवीण कुमार टाक को सचिव SAD और GAD नियुक्त किया गया है। उन्होंने सुरजीत सिंह राठौर को इस पद से भार मुक्त किया हैl।तहसीलदार अनिल कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में OSD कन्सटीटयूएंसी सेल तैनात किया है। साथ ही उन्हें अस्थायी तौर पर तहसीलदार रिकवरी शिमला की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब सुरजीत सिंह राठौर के पास अगले आदेशों तक सचिव चुनाव आयुक्त का ही कार्यभार रहेगा। प्रिया नागटा को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू लगाया गया है। कुमारसैन के SDM धर्मपाल का तबादला SDM श्री नैना देवी किया गया है। राजेश भंडारी और राजकुमार की पोस्टिंग के अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।