पंचायत प्रधान ने सड़क किनारे पैरापिट टूटा ,समान बिखरा देखा तो पता चला सूमो गाड़ी सतलुज में समाई है और स्वार दो युवक लापता,जो जागरण में गये थे और वापस नहीं लौटे हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल के बिलासपुर के घुमारहवीं के ग्राम पंचायत मल्यावर में फोरलेन पर बने टोल प्लाजा के पास एक सूमो गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई।

हादसा देर रात हुआ है, लेकिन इसका पता वीरवार सुबह चल पाया। नदी में गाड़ी को तो ढूंढ लिया गया है, लेकिन उसमें सवार दो युवकों का पता नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब ढाई बजे दोनों युवक जागरण से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई।

हादसे का पता वीरवार सुबह उस वक्त लगा, जब स्थानीय पंचायत प्रधान चमन चंदेल सड़क से जा रहे थे। उन्होंने सड़क किनारे पैरापिट टूटा देखा।

इसके साथ ही मौके पर गाड़ी की नंबर प्लेट और गाड़ी का अन्य टूटा हुआ सामान भी बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना चंदेल ने स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। 

घुमारवीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन पर पता चला कि आशीष राणा (30) निवासी मल्यावर और राजेश कुमार (25) निवासी गांव मल्यावर पास के एक गांव में जागरण में गए थे, जो घर नहीं पहुंचे थे।

घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे कि परिजनों को भी इस बारे सुबह ही पता चला। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है।

दोपहर बाद सतलुज नदी में गाड़ी को ढूंढ लिया गया है। एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर युवकों की तलाश कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now