IBEX NEWS, शिमला।
पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शिमला के रामपुर की किन्नू पंचायत के पवन शहीद का पार्थिव शरीर कल शिमला पहुँचेंगा। आज श्रीनगर से हिमाचल के लिए पार्थिव शरीर रवाना किया गया है और कल राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा।
पैतृक गाँव पिथ्वी कल उनका पार्थिव शरीर पहुँचेगा।पवन उनके माता पिता की इकलौते बेटे है। बहन की शादी हो चुकी है।
उनकी शादी के सपने बुने जा रहे थे।पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक है।माँ गृहिणी हैं।
पुलवामा हमले में कश्मीरी पंडित संजय के हत्यारे सहित दो आंतकी ढेर के पावन शहीद हुए।


