आज द्रंग में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कौल सिंह के पोते की शादी समारोह में भाग लिया…पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एफबी पोस्ट कर शेयर की फ़ोटोज़। राजनीतिक निशाने पर आये दिन एक दूसरे के लिए तरकश में तेज धार तीर रखने वाले राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ खिंचवाई फोटो भी की शेयर। कई सियासी चटकारे लग रहे हैं वायरल फोटो पर।हालाँकि बीजेपी नेता जय राम ठाकुर ने आगे लिखा है कि गृहस्थ जीवन के लिए वर-वधु को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

गृहस्थ जीवन के लिए वर-वधु को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

आपका यह बंधन हर जन्म में अटूट रहे, यही कामना करता हूं।

IBEX NEWS,शिमला।